बिहार चुनाव में मतदान से ठीक पहले, महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सियासी पारा बढ़ा दिया. इस घोषणा के साथ ही महागठबंधन ने भाजपा और एनडीए से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर आधिकारिक रूप से घोषित न करने पर सवाल उठाए. तेजस्वी यादव ने अमित शाह के हवाले से कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. महागठबंधन ने दो उपमुख्यमंत्री पदों का भी वादा किया है, जिसमें एक पद मुकेश सहनी को दिया गया.