आज की बड़ी खबरों में, बिहार के चुनावी दंगल में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ मंच साझा कर NDA की एकजुटता का संदेश दिया, वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सवाल उठाए. तेजस्वी ने भाजपा पर नीतीश कुमार को 'हाईजैक' करने का आरोप लगाया, जिस पर पीएम मोदी ने रैलियों में लालटेन पर तंज कसते हुए नीतीश के नेतृत्व में रिकॉर्ड जीत का भरोसा जताया.