मुंबई के खार थाने में दिया गया पीटर मुखर्जी का लिखित बयान खारिज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अपने संक्षिप्त बयान में उन्होंने लगभग हर सवाल का जवाब टाल मटोल के लहजे में ही दिया. लिहाजा घंटेभर में ही उनका बयान खारिज कर दिया गया. अब मामले में उनसे दोबारा पूछताछ होगी.