कश्मीर में एनकाउंटर और आतंकियों का सफाया नई बात नहीं है, लेकिन आज सुरक्षाबलों ने लखवी के भांजे और मक्की के बेटे ओवैद को मार गिराया है. अब्दुल रहमान मक्की जमात-उद-दावा का चीफ है और हाफिज सईद और लखवी दोनों का रिश्तेदार है. जब से हाफिज सईद नजरबंद हुआ है जमात-उद-दावा की आतंक की फैक्ट्री वही चलाता रहा है. इसी साल जनवरी में लखवी के भांजे को भी मार गिराया गया था.