इरफान खान मुख्य धारा की फिल्मों में नए तेवर के साथ दाखिल होते हैं. इरफान उस हर चीज की जानकारी रखते हैं, जिनका शौक उन्हें गहरा होता है. एक्टिंग उनका पहला शौक और प्यार है. लिहाजा वह अपने किरदारों में इसकी हर बारीकी बड़े जतन से सहेजते हैं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें