वंदे मातरम के 150वें वर्ष पर लोकसभा के बाद आज राज्यसभा की चर्चा जारी है. लेकिन हंगामा राष्ट्रगीत ना गाने वालों का खड़ा हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन को चिट्ठी लिखकर राष्ट्रगीत न गाने वाले जनप्रतिनिधियों से जुड़ी घटनाओं को राज्यसभा के रिकॉर्ड में डालने की मांग की है. अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं से जुड़ी 9 घटनाओं को चिट्ठी के साथ अटैच किया है. जिन नेताओं का नाम लिस्ट में शामिल हैं, वो हैं कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद मेहंदी, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, और RJD विधायक सऊद आलम.