शिव के अनेक रूप हैं और महादेव के हर रूप की महिमा निराली है. भोलेभंडारी का ऐसा ही एक निराला रूप लिंगराज महादेव हैं. लिंगराज महादेव उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में विराजमान हैं. लिंगराज की महिमा ऐसी है कि यहां आने वाले भक्त की हर मुराद पूरी होती है. ऐसी ही आस्था के साथ लिंगराज की शरण में पीएम मोदी भी पहुंचे.तीनों लोकों के स्वामी भगवान त्रिभुवनेश्वर को समर्पित ये मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल तो नहीं है, लेकिन यहां की मान्यता किसी ज्योतिर्लिंग से कम नहीं है. कई धार्मिक ग्रंथों में भी लिंगराज मंदिर की महत्ता का जिक्र किया गया है.