किसानों के चालीस प्रतिनिधियों से मोदी सरकार के तीन तीन मंत्रियों ने साढ़े सात घंटे तक बातचीत की लेकिन उस बातचीत में किसी भी विवादित सवाल पर बात बनी नहीं. आखिर में बात सिर्फ इस बात पर बनी कि दोनों पक्ष फिर से बात करेंगे बस एक दिन के ब्रेक के बाद. इस पर देखें 10 तक.