scorecardresearch
 
Advertisement

दिसंबर की पहली तारीख, कैसे ओढ़ लाई और महंगाई? देखें 10 तक

दिसंबर की पहली तारीख, कैसे ओढ़ लाई और महंगाई? देखें 10 तक

राजनीति की खबरों का मतलब सिर्फ नेताओं के बयान, नेताओं के विवाद नहीं होते. सबसे बड़ी राजनीतिक खबर होती है वो, जिनका असर जनता पर पड़ता है. आम आदमी पर पड़े जिस असर के कारण बड़े राजनीतिक फैसले लेने पड़ते हैं. आज पहली तारीख है. पुराने विज्ञापन का जिंगल है- खुश है जमाना आज पहली तारीख है. लेकिन दिसंबर की पहली तारीख पर महंगाई के झटकों ने खुश होने की कोई वजह नहीं दी है. इसीलिए आज सबसे पहले जनता पर महंगाई का बोझ डालने की नीतियों के खिलाफ आप दस्तक दीजिए, जहां महंगाई से चौदह साल लड़ते-लड़ते एक माचिस की डिब्बी भी हार गई. देखिए 10 तक का ये एपिसोड.

In this episode of 10 Tak, we will tell you how the first day of December has put more weight on your budget and invited more inflation into your house. We will also show you how the prices of a matchbox, battling inflation for 14 long years, has finally hiked now. Watch.

Advertisement
Advertisement