तमाम राज्यों में कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी में हालात ज्यादा खराब है. कम से कम 11 राज्यों में नाइट कफ्यू लग चुका है. वैक्सीन के लगने के बाद भी दिल्ली के नामी अस्पताल सर गंगाराम के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले. 5 डॉक्टरों को गंगाराम में भर्ती करना पड़ा. जबकि 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन पर हैं. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू है. 24 घंटे में 7 हजार से ज्यादा नए केस आ गए जबकि महामारी से 24 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के मामले अब भी डरा रहे हैं. यहां से हर रोज देश के आधे नए मामले आ रहे हैं. 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 56 हजार से ज्यादा नए केस निकले. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 11 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. देखें आज सुबह.
Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat and Chhattisgarh are reporting a steep rise in daily new Covid Cases. Maharashtra reported highest daily new cases at more than 50 thousand.