लंबे अर्से बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान. आज शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई है. पठान की चर्चा इसलिए क्योंकि फिल्म का हिन्दू संगठन काफी विरोध कर रहे हैं. विरोध के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म पर कैंची चला चुका है फिर भी कल कई शहरों में हिन्दू संगठनों ने फिल्म का विरोध किया. देखें 9 बज गए.