शेयर बाज़ार का मुनाफ़ा सबको ललचाता है लेकिन नए लोग इस बाज़ार में आने से घबराते हैं. किसी को स्टॉक मार्केट जुआ लगता है तो किसी को कला. आज का मनी मैनेजर इसी बारे में है कि अगर आप इस बाज़ार में नए हैं और पैसा भी कम है तो तैयारी कैसी होनी चाहिए. जानिए शुभम शंखधर से, जिनसे बात की नितिन ठाकुर ने.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.