गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी आसान जीत दर्ज की है, लेकिन क्या कोई नया फैक्टर उभर के आया है? पश्चिम बंगाल के पिछले चुनाव में तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी अब कैसे TMC के साथ दौड़ लगा रही है? iOS पर Gmail का प्राइवेसी लेबल है लेकिन एंड्रॉयड पर क्यों नहीं और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर बात, सुनिए आज के 'दिन भर' में कुलदीप मिश्र से.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर.फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.