पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद 'कैप्टन फॉर 2022' अभियान लांच हो गया है, तो क्या इससे पंजाब कांग्रेस में बढ़ेगी तक़रार? दुनियाभर में ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स की हत्या पर जारी एक रिपोर्ट में क्या है? क्या म्यामांर के बाद भूटान में भी तख्तापलट की साज़िश है और चेन्नई में चल रहे IPL 2021 ऑक्शन पर बात, सुनिए आज के 'दिन भर' में अमन गुप्ता से.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.