आज किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर डटे 28 दिन हो गए हैं. तो अब तक क्या रहीं इस आंदोलन की खूबियां और कमज़ोरियां? मध्य प्रदेश में मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ क़ानून कितना सख्त होने जा रहा है और अचानक इस सख्ती की वजह क्या? वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों का चौंकाने वाला आंकड़ा और इसका अर्थव्यवस्था पर कैसे असर होता है, सुनिए आज के 'दिन भर' में अमन गुप्ता से.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.