वैक्सीन के ट्रायल के लिए आप आगे आएंगे? शायद इसका जवाब हम में से ज़्यादातर लोग 'ना' में देंगे. लेकिन आज के कोरोना कवरेज में मिलिए अमित से जिन्होंने ख़ुद ही वैक्सीन ट्रायल के लिए वॉलंटियर किया है. उन्हे प्रेरणा कहां से मिली? किस तरह के प्रोसेस से गुज़रे? क्या कुछ सावधानियां बरत रहे हैं? आज के कोरोना कवरेज में ख़ुशबू ने उनसे इन्हीं तमाम सवालों पर बात की है.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.