50 लाख से भी कम की आबादी वाले न्यूज़ीलैंड में कोरोना के मामले अब आना लगभग बंद हो गए हैं. यहां जैकिंडा ऑर्डर्न की सरकार और जनता ने मिलकर इस चुनौती का सामना किया और आज न्यूज़ीलैंड दुनिया के सामने एक मिसाल है. आख़िर क्या है न्यूज़ीलैंड का कोरोना को हराने का फॉर्मूला, सुनिए ऑकलैंड से ग्राउंड रिपोर्ट के साथ ये पॉडकास्ट. अखिल मित्तल की पेशकश.