सरकार ने वैक्सीन बांटने के लिए को-विन नाम का एक ऐप तैयार करने की बात कही है. इस ऐप के लॉन्च होने से पहले ही CO-WIN नाम के कई फेक ऐप तैयार कर लिए गए हैं. तो इस फ़र्ज़ी कोविड वैक्सीनेशन ऐप नेटवर्क की पड़ताल करते हुए इंडिया टुडे इंवेस्टिगेशन टीम के हत्थे क्या जानकारियां लगीं, सुनिए आज के 'कोरोना कवरेज' में प्रतीक वाघमारे के साथ.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.