मानव मस्तिष्क पर कोरोना वायरस कुछ ना कुछ असर डालता ही है. इसके अलावा तंत्रिकातंत्र पर भी इसका प्रभाव पड़ता है. लेकिन ये असर किस तरह के हो सकते हैं और कितने गंभीर हो सकते हैं? कोरोना के इलाज में काम आने वालो दवाई Tocilizumab कितना असरदार है? कोरोना मरीज़ों के शरीर में बनी एंटीबॉडीज कितने दिन टिकती हैं? और एक 69 वर्षीय कोरोना वॉरियर का बीमारी से लड़ने का अनुभव कैसा रहा, ये सब सुनिए आज के कोरोना कवरेज में माधुरी के साथ.