महाराष्ट्र में औरंगाबाद जगह ही नहीं है बल्कि आजकल सियासत का मुद्दा भी है. सरकार और विपक्ष के बीच तो झगड़ा है ही, सरकार में बैठे गठबंधन के लिए भी खींचतान का मसला है. औरंगाबाद के नाम पर क्या विवाद है और क्यों है इस पर बात की रितुराज ने इंडिया टुडे के सीनियर असिस्टेंट एडिटर प्रभाष के दत्ता से.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.