लॉकडाउन में जब दुनिया घरों में कैद थी तब कुछ कहानियां ज़हन से छूट निकलीं. किसी में मुंबई की चॉल थी तो किसी में एक पहाड़ी गांव. इन कहानियों का हर पात्र अजीबोगरीब हालात में फंसा अपने आसपास की चीज़ों को नए नज़रिये से देख रहा है लेकिन कोई भी पात्र अनजाना नहीं लगता. इन्हीं कहानियों का स्वाद चखकर बता रहे हैं नितिन ठाकुर. साथ में हैं “Essential Items” के लेखक उदयन मुखर्जी.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.