बिहार में 125 सीटों के साथ NDA की सरकार बनने जा रही है. हालांकि चुनाव नतीजों में जेडीयू से बड़ी पार्टी बनकर उभरी है बीजेपी लेकिन नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे ऐसा बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है पर सवाल है कितने समय के लिए, क्या संभवानाएं हैं उनके लिए आगे राजनीति में और उनका अगला उत्तराधिकारी कौन होगा इसी पर अमन गुप्ता ने बात की है इंडिया टुडे में असिस्टेंट एडिटर प्रभाष दत्ता से.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.