भारत में अबतक दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है और इसको लेकर विवाद भी हो रहा है. ख़ासकर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन पर सवाल उठ रहे हैं कि ट्रायल पूरा हुए बिना इसे कैसे अप्रूवल दिया गया, क्या सभी नियमों का पालन किया गया है, डेटा को लेकर इतना विवाद क्यों है और जिस डेटा का बार बार ज़िक्र हो रहा है, उसकी अहमियत कितनी है? पॉडख़ास में ऐसे सभी प्रश्नों के जवाब सुनिए इंडियन विरोलॉजिस्ट डॉ शाहिद जमील से और उनसे बात की है रितु राज ने.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.