वॉट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में है. क्या है इस प्राइवेसी पॉलिसी में जिसकी वजह से नई मुसीबत में पड़ गया है वॉट्सऐप? आपके पास इसके अलावा कौन से ऑप्शंस हैं? सुनिए पॉडख़ास में टेक एक्सपर्ट अभिषेक तैलंग से नितिन ठाकुर की बातचीत.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.