कई साल से भारत और चीन के रिश्तों में कड़वाहट जारी है और पिछले साल भी इसमें कोई कमी आई नहीं. मगर जिस सरहद पर लाख तल्ख़ी के बावजूद गोली नहीं चलती थी वहाँ अब जंग जैसे हालात क्यों हैं? क्या नए साल में सीमा पर बदलेंगे हालात? पॉडखास में सुनिए भारत-चीन रिश्ते की पेचीदगियों पर प्रोफ़ेसर हर्ष पंत के साथ नितिन ठाकुर की बातचीत.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीक़ा, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.