बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आने बाक़ी हैं. सभी विधानसभा सीटों पर इस बार महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिल रही है. तो पॉड ख़ास में बात चुनाव के रिजल्ट की. मसलन, महिलाओं का वोट किसे मिला, आरजेडी ने MY के अलावा किस जाति के वोट बैंक में सेंधमारी की, लोजपा ने जेडीयू का कितना नुक़सान किया, बीजेपी का वोट शेयर कैसे बढ़ रहा है, थर्ड फ्रंट का गुब्बारा क्यों फूटा? इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार पुष्यमित्र और उनसे बात की रितु राज और कुमार केशव ने.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.