महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट को अपडेट करने की अर्जी ख़ारिज कर देने की वजह क्या है? अब अगर वे कोर्ट जा रही हैं तो वहां से उन्हें क्या कोई राहत मिल सकेगी? भारत में स्पुतनिक वी वैक्सीन आने के बाद वैक्सीनेशन पर क्या असर पड़ेगा और ये कोवैक्सीन और कोविशील्ड से कितनी अलग है? और क्यों नेटफ्लिक्स ला रहा है टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन? सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.