ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक एसएसबी जवान की पत्नी की डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान लिपि (28) के रूप में हुई है. वह एसएसबी में कार्यरत जवान देबराज की पत्नी थीं.
परिवार के अनुसार, लिपि ने 28 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और वो लगातार 15 दिन तक बेहोश रहीं. उन्हें वींसर अस्पताल, बुरला में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि लिपि की मौत मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई.
डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत
जवान देबराज डिलीवरी के समय अपनी पत्नी के पास थे लेकिन बच्ची के जन्म के अगले ही दिन उन्हें ड्यूटी पर अरुणाचल प्रदेश स्थित भारत-भूटान सीमा पर लौटना पड़ा.
ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि सरकार जवान को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वापस ला रही है. उन्होंने बताया कि लिपि को एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर लाने की तैयारी थी, लेकिन सोमवार रात उनकी मौत हो गई.
मौत मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई मौत
मंत्री ने बताया कि जवान देबराज को सूचना दे दी गई है और वे अरुणाचल से गुवाहाटी, फिर कोलकाता होते हुए झारसुगुड़ा लौट रहे हैं. उनके शाम 7 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है. इस समय 15 दिन की बच्ची अपने विस्तारित परिवार के पास है.