मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार रात एक पुराने लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आज तक संवाददाता के अनुसार, 'अंदर बड़ी संख्या में सैकड़ों टन लकड़ियां हैं, सूखी लकड़ियां हैं और उसी में आग तेजी से भड़की'. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था.