scorecardresearch
 

MP: महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अगले ही दिन कोविड से तोड़ा दम

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि महिला पड़ोसी मंडला जिले की रहने वाली थी और उसे पहले से फेफड़ों की बीमारी थी. डॉ. मिश्रा ने बताया, 'महिला शुक्रवार को प्रसव के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आई थी. शनिवार को उसने बच्चे को जन्म दिया. बाद में उसे फेफड़ों में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद कोरोना जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.'

Advertisement
X
बच्चे को जन्म देने के अगले ही दिन महिला की मौत
बच्चे को जन्म देने के अगले ही दिन महिला की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दुखद खबर आई है. रविवार को एक 27 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत हो गई. महिला ने शनिवार को जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन अगले ही दिन उसकी मृत्यु हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि महिला पड़ोसी मंडला जिले की रहने वाली थी और उसे पहले से फेफड़ों की बीमारी थी.

डिलीवरी के बाद बढ़ी फेफड़ों की समस्या

डॉ. मिश्रा ने बताया, 'महिला शुक्रवार को प्रसव के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आई थी. शनिवार को उसने बच्चे को जन्म दिया. बाद में उसे फेफड़ों में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद कोरोना जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.'

एक हफ्ते में कोरोना के तीन केस

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. डॉ. मिश्रा ने आगे बताया कि अस्पताल में इस समय 70 साल के एक बुजुर्ग का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में जबलपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें एक व्यक्ति कटनी जिले का निवासी था और एक यह मृतक महिला थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement