scorecardresearch
 

MP: भाई की मौत का बदला लेने के लिए 101 जैन मंदिरों में चोरी का लिया संकल्प, 79 वारदातों के बाद पकड़ा गया शातिर नीलू

विदिशा के गंजबासौदा के आदिनाथ जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी नीलू ने भाई की आत्महत्या के बाद 101 जैन मंदिरों में चोरी करने का संकल्प लिया था. अब तक 79 मंदिरों में वारदात कर चुका था. उसके पास से कई मूर्तियां और नकदी बरामद हुई हैं, पुलिस जांच जारी है.

Advertisement
X
पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जिसने प्रतिशोध के चलते 101 जैन मंदिरों में चोरी करने का संकल्प लिया था. आरोपी का नाम नीलू है और उसकी उम्र 40 साल बताई गई है.

Advertisement

आरोपी नीलू का दावा है कि उसके भाई को झूठे चोरी के केस में फंसाया गया था. इस अपमान से दुखी होकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली. तभी नीलू ने तय किया कि वह समाज से बदला लेगा और 101 जैन मंदिरों में चोरी करेगा. अब तक वह विदिशा, भोपाल, दमोह, रायसेन और इटारसी सहित कई जगहों के 79 मंदिरों में चोरी कर चुका था.

101 जैन मंदिरों में चोरी करने का संकल्प

20 दिन पहले ही रायसेन जेल से छूटने के बाद नीलू ने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 2 दिन पहले गंजबासौदा के जैन मंदिर से चांदी और पीतल की मूर्तियां चुराईं.

पुलिस के पास 30 से ज्यादा एफआईआर दर्ज थीं. सभी घटनाओं का तरीका एक जैसा था, जिससे पुलिस को शक हुआ. CCTV और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

नीलू की गिरफ्तारी के बाद 39 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाकी 22 मंदिरों में भी वह चोरी कर चुका है या नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement