मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जिसने प्रतिशोध के चलते 101 जैन मंदिरों में चोरी करने का संकल्प लिया था. आरोपी का नाम नीलू है और उसकी उम्र 40 साल बताई गई है.
आरोपी नीलू का दावा है कि उसके भाई को झूठे चोरी के केस में फंसाया गया था. इस अपमान से दुखी होकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली. तभी नीलू ने तय किया कि वह समाज से बदला लेगा और 101 जैन मंदिरों में चोरी करेगा. अब तक वह विदिशा, भोपाल, दमोह, रायसेन और इटारसी सहित कई जगहों के 79 मंदिरों में चोरी कर चुका था.
101 जैन मंदिरों में चोरी करने का संकल्प
20 दिन पहले ही रायसेन जेल से छूटने के बाद नीलू ने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 2 दिन पहले गंजबासौदा के जैन मंदिर से चांदी और पीतल की मूर्तियां चुराईं.
पुलिस के पास 30 से ज्यादा एफआईआर दर्ज थीं. सभी घटनाओं का तरीका एक जैसा था, जिससे पुलिस को शक हुआ. CCTV और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नीलू की गिरफ्तारी के बाद 39 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाकी 22 मंदिरों में भी वह चोरी कर चुका है या नहीं.