scorecardresearch
 

राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने बरामद किया दूसरा हथियार, क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान खाई में मिला

Raja Raghuvanshi murder case: क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान यह हथियार उस खाई के पास से मिला, जहां हत्या के बाद राजा की लाश फेंकी गई थी. पुलिस के मुताबिक, हत्या में दो 'डाव' यानी धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement
X
राजा हत्याकांड: शिलांग पुलिस ने बरामद किया दूसरा हथियार.
राजा हत्याकांड: शिलांग पुलिस ने बरामद किया दूसरा हथियार.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने दूसरा हथियार बरामद कर लिया है. क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान यह हथियार उस खाई के पास से मिला, जहां हत्या के बाद राजा की लाश फेंकी गई थी. पुलिस के मुताबिक, हत्या में दो 'डाव' यानी धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

शिलांग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि 23 मई को सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो डाव (धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया गया. दोनों डाव बरामद हो चुके हैं. दोनों डाव उसी खाई में फेंके गए थे, जहां राजा का शव फेंका गया था.

सोनम रघुवंशी ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान कबूल किया कि वह हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थी. उसने पार्किंग लॉट में ही किलर्स को राजा की हत्या का इशारा दे दिया था. पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा, तो सोनम चिल्लाते हुए पीछे हट गई. तीनों किलर्स ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंका.

पुलिस एक ट्रैवलर का बयान भी दर्ज करने वाली है. दरअसल, हरियाणा के सोनीपत निवासी एक यूट्यूबर देवेंद्र सिंह ने 23 मई को नोंग्रयाट  के पास डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज के ट्रेक के दौरान एक वीडियो शूट किया था, जिसमें सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी और तीनों आरोपी आकाश, आनंद और विशाल अनजाने में कैद हो गए.

Advertisement

देवेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ वीडियो शूट कर रहे थे, जब सुबह 9:25 बजे तीनों आरोपी और 9:45 बजे राजा व सोनम उनके कैमरे में रिकॉर्ड हुए.

शिलांग के SP ने कहा कि यह वीडियो फुटेज केस को जोड़ने की अहम कड़ी साबित होगी. पुलिस देवेंद्र का बयान दर्ज करेगी और वीडियो को सबूत के तौर पर लेगी.

पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने मोबाइल फोन नष्ट कर दिए हैं और अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है. हत्या का मकसद लव ट्राएंगल बताया जा रहा है, लेकिन एसपी ने कहा कि इसके अलावा कोई अन्य वजह भी हो सकती है, जिसकी जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement