scorecardresearch
 

राजा रघुवंशी मर्डर: आरोपी विशाल ने इंदौर में जो फ्लैट किराए पर लिया था, वहीं रुकी थी सोनम

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार मेघालय में पति राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर पहुंची थी और एक किराए के घर में रुकी थी. इस घर को हत्याकांड में शामिल विशाल चौहान ने किराए पर बुक किया था.

Advertisement
X
पति राजा की हत्या के बाद इंदौर में रुकी थी सोनम
पति राजा की हत्या के बाद इंदौर में रुकी थी सोनम

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल चौहान ने देवास नाका के हीरा बाग की एक बिल्डिंग में अपने ही नाम से फ्लैट बुक कराया था. फ्लैट बुकिंग के दौरान विशाल ने तीन महीने का किराया एडवांस में जमा किया था. इस बात की जानकारी एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के  मालिक शिलोम ने दी है.

पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड सोची-समझी साजिश के तहत रची गई थी. जिसमें शिलांग पुलिस ने पहले ही जानकारी दी थी कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी देवास नाका इलाके में कुछ दिनों के लिए रुकी थी. जांच में यह भी सामने आया है कि विशाल चौहान ने उक्त फ्लैट वर्तमान मकान मालिक द्वारा कमरा खाली करवा लिये जाने की बात कहकर लिया था. जिसमें उसने इस फ्लैट में अपने भाई और बहन के रुकने की बात भी कही थी.

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आरोपी विशाल ने इंदौर में किराए पर लिया था फ्लैट... प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म के मालिक का चौंकाने वाला दावा

आपको बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या का यह मामला 2 जून को सामने आया था, जब शव मेघालय के शिलांग स्थित एक घाटी में बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 9 जून को सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से गिरफ्तार किया था. अब तक की जांच में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ-साथ चार अन्य आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी की संलिप्तता सामने आई है.

Advertisement

पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शिलांग ले जा चुकी है. जहां आगे की पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या की साजिश काफी पहले रची गई थी और फ्लैट बुकिंग, किराया भुगतान व एग्रीमेंट जैसी सभी गतिविधियां पूर्व नियोजित थीं. अब मामले में तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement