इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इस सिलसिले में मध्य प्रदेश में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई गिरफ्तारियों के साथ ही मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है. इंदौर की एक अदालत ने प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को सात दिनों के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया है.
मर्डर के बाद सिलोम की बिल्डिंग में रुकी थी सोनम
एसआईटी ने शनिवार रात को प्रॉपर्टी डीलर सिलोम को गिरफ्तार किया. इस व्यक्ति पर राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का बक्सा छिपाने का आरोप है. सोनम ने पिछले महीने हत्या के बाद इसे इंदौर के एक फ्लैट में छिपा दिया था. पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने पीटीआई को बताया, 'मेघालय पुलिस की एसआईटी ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के भोंरासा टोल-गेट से सिलोम जेम्स नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
वह शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे दबोच लिया गया. वह प्रॉपर्टी डीलर है और इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक इमारत का पट्टेदार है. ये वही इमारत है जहां सोनम रुकी थी और उसने घटना के बाद अपने साथ लाए गए जेवर और अन्य सामान रखे थे.'
मेघालय पुलिस की ट्रांजिट रिमांड पर सिलोम और बल्ला
बाद में, एसआईटी ने रविवार को करीब दो बजे मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में उसके पैतृक गांव से बल्ला अहिरवार नामक एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया. ये गार्ड भी उसी प्रॉपर्टी पर तैनात था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) राजेश दंडोतिया ने बताया कि जेम्स और अहिरवार को इंदौर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया गया.
सिलोम ने जलाया था सोनम का सबूतों वाला बक्सा
सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि बक्से में हत्या से जुड़े अहम सबूत थे. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर एसआईटी को उस जगह ले गया, जहां उसने बक्से के सभी सामान को जलाकर फेंक दिया था. एसआईटी के एक सदस्य ने बताया कि सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाह के पास एक बंदूक थी और इसे आभूषणों और लैपटॉप के साथ प्रॉपर्टी में रखा गया था.
उन्होंने बताया कि जिस जगह जेम्स ने बॉक्स जलाया था, वहां पिस्तौल, लैपटॉप या राजा के किसी भी आभूषण के कोई निशान नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके का दौरा किया था और सभी उपलब्ध साक्ष्य एकत्र किए थे. उन्होंने बताया कि फ्लैट को जेम्स ने हत्या के सह-आरोपी विशाल चौहान को किराए पर दिया था, जो इंदौर में एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फर्म चलाता है. 13 जून को जेम्स ने पत्रकारों को बताया कि चौहान ने 30 मई को उनसे संपर्क किया और औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए 17,000 रुपये प्रति माह पर फ्लैट किराए पर लिया.
हत्या के बाद कई दिन तक इंदौर में थी सोनम
हालांकि, सूत्रों के अनुसार, जब मेघालय पुलिस ने बाद में फ्लैट की तलाशी ली, तो वह खाली मिला. जानकारी के अनुसार मेघालय से लौटने के बाद सोनम कई दिनों तक फ्लैट में रही और आखिरकार 8 जून को उसने यूपी में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
हनीमून, हत्या और सरेंडर
गौरतलब है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सोनम से शादी की थी और 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय चले गए. इसके बाद रघुवंशी 23 मई को लापता हो गया था. उसका क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. राजा को 23 मई को सोहरा में प्रसिद्ध वेइसाडोंग झरने के पास एक सुनसान पार्किंग एरिया के पास दो छुरे से तीन लोगों ने मार डाला था. इसके बाद भी सोनम गायब रही.
अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि चार अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.
मेघालय पुलिस ने पहले हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था - सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी. पांचों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मेघालय की एक जेल में बंद हैं. मेघालय पुलिस की एसआईटी इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है.