मध्य प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकारियों के साथ मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पकड़े गए दो आरोपियों ने आज भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पैर में गोली मार दी. दोनों आरोपियों का नाम सोनू खान और जिया खान है. उनके दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है.
दरअसल एक दिन पहले ही दबोचे गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस की टीम सगा बरखेड़ा ले जा रही थी. इसी दौरान सड़क से नीचे उतरते वक्त जीप गड्ढे में गिर गयी और मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे.
इसके बाद पुलिस ने रोकने के लिए दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार दी. अब दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें इस मामले में पहले ही नौशाद और शहजाद नाम के दो शिकारियों की मौत हो चुकी है.
गुना के आरोन थाना इलाके स्थित सागा बरखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात पुलिस और काले हिरण के शिकारियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
मृतकों में SI राजकुमार जाटव, कॉन्स्टेबल नीरज भार्गव और संतराम शामिल हैं. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ शिकारी हिरणों का शिकार करने गए हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस मौके पर गई थी.
बदमाश काले हिरण और राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके ले जा रहे थे. इसी दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने उन्हें ललकारा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुई इस मुठभेड़ में एक शिकारी मौके पर ढेर हो गया, वहीं तीन पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी.
पुलिस ने इस मामले में एक और अपराधी को मार गिराया. गुना से 48 किलोमीटर दूर जंगल में उसका एनकाउंटर किया गया. इस हमले में 7 शिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: