मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ इंदौर में केस दर्ज हो गया है. 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' का मजाक उड़ाने वाली भ्रामक पैरोडी के जरिए मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधने के आरोप में यह मामला दर्ज किया है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मानहानि करने के आरोप में मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया.
BJP के विधिक प्रकोष्ठ के नगर इकाई संयोजक निमेश पाठक की शिकायत पर मितेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई. दंडोतिया ने बताया कि विस्तृत जांच चल रही है और आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे.
निमेश पाठक ने अपनी शिकायत में कहा, "युवा कांग्रेस के (मध्य प्रदेश) अध्यक्ष सिंह ने अपने 'X' अकाउंट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ राज्य की सबसे लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना का मजाक उड़ाने वाला एक भ्रामक वीडियो पोस्ट किया था."
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि 'अब रोए लाडली बहना' शीर्षक वाले एक पैरोडी गाने का वीडियो "राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश को बदनाम करने की साजिश" के तहत प्रसारित किया गया है.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इसमें सीएम यादव के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही यह झूठा दावा किया गया है कि एमपी में महिलाएं असुरक्षित हैं.
'अब रोए लाडली बहना' गाना मार्च 2023 में शुरू की गई 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के थीम सॉन्ग 'अब जियो लाड़ली बहना' की पैरोडी के तौर पर बनाया गया है. बता दें कि लाड़ली बहना कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश भर में पात्र महिलाओं को 1,250 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता मिलती है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने सिंह के खिलाफ एफआईआर को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि झूठे मामले दर्ज करके विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
त्रिपाठी ने कहा, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवंबर 2023 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कई बार घोषणा की थी कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी, लेकिन भाजपा ने अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया है.