scorecardresearch
 

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयानबाजी करने वाले मंत्री विजय शाह खंडवा पहुंचे, रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात

बीजेपी मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को "आतंकियों की बहन" कह कर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके कारण कोर्ट ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां विजय शाह को अंतरिम सुरक्षा मिली. हाल ही में विजय शाह खालवा में पीड़ित परिवार से मिले, लेकिन मीडिया से बात नहीं की।

Advertisement
X
  विजय शाह
विजय शाह

भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को "आतंकियों की बहन" बताने और उनपर बेतुकी बयानबाजी करने पर विवाद के बाद बीजेपी के मंत्री विजय शाह अब सार्वजनिक रूप से नजर आने लगे हैं. वह मंगलवार को खंडवा जिले के आदिवासी क्षेत्र खालवा में एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना के 9 दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, लेकिन मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.

कर्नल सोफिया कुरेशी को बीजेपी मंत्री विजय शाह ने "आतंकियों की बहन" बताया था और विवादित बयानबाजी की थी. इसके बाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उनपर मामला दर्ज करने का आदेश दिया. उन्होंने अपनी बयानबाजी के लिए माफी भी मांगी, लेकिन उनकी माफी स्वीकार नहीं की गई.

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के खिलाफ SIT ने क्या जांच की? पढ़ें SC में पेश रिपोर्ट की पूरी डिटेल

एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट

बताया जाता है कि विजय शाह बड़े राजनीतिक रसूख वाले आदमी हैं. जैसे कि उनके साथ बड़ा जातीय वोटबैंक जुड़ा है, और विपक्षी दलों का आरोप है कि इस वजह से उनपर एक्शन नहीं लिया गया. कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर तो दर्ज की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में मोहन यादव सरकार ने एक एसआईटी का गठन कर दिया जो उनके विवादित बयानबाजी की कथित रूप से जांच की गई. कोर्ट में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट भी पेश कर दी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत दी

सुप्रीम कोर्ट ने भी बुधवार को मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को कर्नल अधिकारी सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित 'अभद्र टिप्पणी' के मामले में दी गई अंतरिम सुरक्षा बढ़ा दी थी. कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को जानकारी देने वाली तीन सैन्य अधिकारियों में से एक थीं.

यह भी पढ़ें: विजय शाह को राहत, SIT जांच में MP लैब की पोल खुली! SC का अहम फैसला

एसआईटी को जांच के लिए कोर्ट ने दिया समय

सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह के विवादित बयान मामले की एसआईटी रिपोर्ट सबमिट की गई थी. एसआईटी द्वारा पेश स्टेटस रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जांच के लिए एसआईटी को और समय दिया गया है. एसआईटी ने जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय भी मांगा था. एसआईटी ने कहा कि जांच जारी है और वर्तमान में प्रारंभिक चरण में है. इसने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम में शामिल सभी प्रमुख गवाहों की गवाही दर्ज की जाएगी और उपलब्ध डिजिटल और प्रिंट मीडिया के सबूत इकट्ठे किए जाएंगे और फिर फाइनल रिपोर्ट बनाई जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement