scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर ₹250 का शगुन... जुलाई में लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1500

CM मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं, लेकिन अगले महीने रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्हें अतिरिक्त 250 रुपए शगुन के रूप में प्रदान किए जाएंगे. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को मासिक किस्त के 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए शगुन के रूप में देने का ऐलान किया है. सोमवार को जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा गांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने यह ऐलान किया. 

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं, लेकिन अगले महीने रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्हें अतिरिक्त 250 रुपए शगुन के रूप में प्रदान किए जाएंगे. 

इस दौरान सीएम ने योजना के 1.27 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में जून की किस्त के रूप में 1551.44 करोड़ रुपए की सामूहिक राशि भी ट्रांसफर की. सरकार के अधिकारियों के अनुसार, योजना शुरू होने के बाद से यह लाभार्थियों को मिलने वाली 25वीं किस्त है.

CM यादव ने बेलखेड़ा में एक सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्यालय परिसर और आवासीय क्वार्टर बनाने का भी ऐलान किया. इसके अलावा, उन्होंने जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement