मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुरहानपुर जिले के निवासी माजिद हुसैन को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)-एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया लेवल पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी. सीएम यादव ने राज्य का नाम रोशन करने के लिए हुसैन की प्रशंसा की.
मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मध्य प्रदेश के छोटे-छोटे जिलों के हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. यह गर्व और खुशी की बात है."
JEE-एडवांस्ड 2025 का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी कानपुर के अधिकारियों के अनुसार, 18 मई को आयोजित परीक्षा के पेपर 1 और 2 में कुल 1 लाख 80 हजार 422 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
एक अधिकारी ने बताया, "परीक्षा में 54 हजार 378 उम्मीदवार सफल हुए, जिनमें 9 हजार 404 छात्राएं हैं." दिल्ली जोन के राजस्थान के कोटा निवासी रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया.
जेईई-मेन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है और जेईई-एडवांस्ड के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली प्रवेश परीक्षा है.