मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार की रात सट्टेबाज को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया गया. पथराव कर पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. घटना में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
पुलिस ने गांव के दो दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है. दरअसल, बागचीनी थाना प्रभारी बलबीर सिंह को सूचना मिली थी कि लोहगट गांव में रहने वाला सुखलाल कुशवाहा सट्टे का खेल चलाता है.
इस सूचना पर से बागचीनी थाना प्रभारी बलबीर सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ लोहगट गांव में पहुंच गए. पुलिस ने सुखलाल के घर की छत पर चढ़कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसने अपना लैपटॉप छत से नीचे फेंक दिया.
महिलाओं ने भी किया हमला
पुलिस ने सुखलाल को पकड़कर थाने लाने लगी. तभी कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले महिलाएं और पुरुष शामिल थे. ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ-साथ पुलिस पर पथराव करने लगा. अचानक हुए इस हमले से सुखलाल पुलिस के चंगुल से छूटकर भाग गया.
इस हमले में थाना प्रभारी बलवीर सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी पुलिसकर्मियों का उपचार किया गया है. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
मामले में मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया, "थाना प्रभारी बागचीनी बलवीर को सूचना प्राप्त हुई थी कि लोहगट गांव में सुखलाल कुशवाहा नाम का आदमी सट्टा चलाता है. इस सूचना पर पुलिस की टीम गांव छापेमारी करने गई थी. मगर, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला करके आरोपी को भगा दिया."
एसपी ने आगे बताया, "पुलिस ने गांव के दो दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है."