41.1: मिचेल सैंटनर को युजवेंद्र चहल, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
40.6: मिचेल सैंटनर को कुलदीप यादव, कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर भारतीय टीम के हाथ से निकलता हुआ!! रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखाई दिए| इस आखिरी गेंद पर सिंगल नहीं देना चाहते थे वो सैंटनर को लेकिन ऐसा हो गया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद सूर्यकुमार यादव जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद उनके हाथों में लगकर सीधा डीप कवर की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
40.5: मिचेल सैंटनर को कुलदीप यादव, चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
40.4: मिचेल सैंटनर को कुलदीप यादव, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|
40.3: मिचेल सैंटनर को कुलदीप यादव, चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलना का प्रयास किया|गेंद टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई चार रनों के लिए|
40.2: मिचेल सैंटनर को कुलदीप यादव, डॉट गेंद!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
40.1: मिचेल सैंटनर को कुलदीप यादव, छक्का!!! मिचेल सैंटनर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
39.6: ब्लेयर टिकनर को युजवेंद्र चहल, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
39.5: ब्लेयर टिकनर को युजवेंद्र चहल, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
39.4: जेकब डफी को युजवेंद्र चहल, आउट!!! एलबीडब्ल्यू!! युजवेंद्र चहल के नाम पहली सफलता| ऑफ़ स्टम्प लाइन से टर्न होकर अंदर आई गुगली गेंद| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| टर्न से पूरी तरह से बीट हुए और अंदर आई गेंद जो बल्ले को बीट करते हुए सीधा फ्रंट पैड्स से जा टकराई| एलबीडबल्यू की अपील हुई, बल्लेबाज़ ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद सीधा मिडिल स्टम्प्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| 280/9न्यूजीलैंड, लक्ष्य से 106 रन दूर|
39.3: मिचेल सैंटनर को युजवेंद्र चहल, लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
39.2: मिचेल सैंटनर को युजवेंद्र चहल, कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
39.1: मिचेल सैंटनर को युजवेंद्र चहल, इस बार भी लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| अब अपने ऊपर सारा दारोमदार लेकर खेल रहे हैं मिचेल|
49.6: कुलदीप यादव को लॉकी फर्ग्यूसन, आउट!! रन आउट!! इसी के साथ भारतीय पारी का अंत हुआ| बोर्ड पर लगे 385 रन्स| यानी न्यूजीलैंड के सामने अब 386 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस बार स्लोवर बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कुलदीप इसपर बल्ला नहीं लगा सके और कीपर के पास गई गेंद| उमरान ने रन की कॉल की लेकिन कुलदीप काफी लेट दिखे| इस बीच कीपर का थ्रो गेंदबाज़ की ओर आया जिन्होंने बल्लेबाज़ कुलदीप को रन आउट कर दिया|
49.5: उमरान मलिक को लॉकी फर्ग्यूसन, डीप पॉइंट पर इस गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|
49.4: कुलदीप यादव को लॉकी फर्ग्यूसन, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
49.3: उमरान मलिक को लॉकी फर्ग्यूसन, बाई का रन भाग लिया| बड़े शॉट के लिए गए| बीट हुए और कीपर के आगे से रन भाग लिया|
49.2: उमरान मलिक को लॉकी फर्ग्यूसन, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
49.1: उमरान मलिक को लॉकी फर्ग्यूसन, डॉट गेंद!! इस बार बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
48.6: कुलदीप यादव को जेकब डफी, दो रनों के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया|
48.5: उमरान मलिक को जेकब डफी, सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
48.4: हार्दिक पंड्या को जेकब डफी, आउट!! कैच आउट! फील्डर के पास एक आसान सा कैच| 54 रनों पर हार्दिक की तेज़ तर्रार पारी का हुआ अंत| डफी के हाथ लगी तीसरी सफलता| एक बार फिर से धीमी गति की गेंद ने काम किया यहाँ पर| बल्लेबाज़ हार्दिक ने ऊपर डाली गई इस गेंद पर सामने की तरफ हवा में शॉट खेला| बल्ला हाथ में घूम गया| लॉन्ग ऑन फील्डर की गोद में चली गई ये गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 379/8 भारत|
48.3: हार्दिक पंड्या को जेकब डफी, चौका! लो फुल टॉस गेंद| कवर्स के ऊपर से उसे उठाकर खेला| फील्डर बॉल के पीछे भागे लेकिन बाउंड्री रोक नहीं पाए|
48.2: हार्दिक पंड्या को जेकब डफी, दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए| इसी के साथ हार्दिक ने अपना पचास रन भी पूरा किया|
48.1: हार्दिक पंड्या को जेकब डफी, छक्का! कवर्स फील्डर के ठीक ऊपर से निकल गई ये गेंद और छह रन्स दे गई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर फुल बॉल डाली गई थी गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगा दिया था और छह प्राप्त किया|
47.6: शार्दूल ठाकुर को ब्लेयर टिकनर, आउट!! कैच आउट!! कॉट टॉम लाथम बोल्ड ब्लेयर टिकनर| 54 रनों की बहुमूल्य साझेदारी का हुआ अंत| 25 रन्स बनाकर शार्दूल वापिस गए| अच्छा खासा सामने खेल रहे थे लेकिन इस बार लैप शॉट के लिए चले गए| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ थोड़ा सा चकमा खा गए| सोच तो सही थी लेकिन नतीजा उनके हक में नहीं गया| कीपर ने एक आसान सा कैच लपक लिया| 367/7 भारत|
47.5: शार्दूल ठाकुर को ब्लेयर टिकनर, छक्का! शार्दूल ने इस बार हार्ड लेंथ गेंद का पूरा फायदा उठाया और छह रन्स जड़ दिया| अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई| पुल कर दिया था और उसे स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेज दिया छह रनों के लिए|
47.4: हार्दिक पंड्या को ब्लेयर टिकनर, ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ खेला| फील्डर के हाथों के आगे से एक रन चुरा लिया|
47.3: शार्दूल ठाकुर को ब्लेयर टिकनर, इस बार छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन यहाँ पर मिल पाया|
47.2: हार्दिक पंड्या को ब्लेयर टिकनर, इस बार डीप पॉइंट की तरफ गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|
47.1: हार्दिक पंड्या को ब्लेयर टिकनर, छक्का! छोटी गेंद और उसे पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से छह रन्स मिल गए| बैट स्पीड काफी शानदार| बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा दूसरे टियर में जाकर गिरी|
41.2: मिचेल सैंटनर को युजवेंद्र चहल, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 90 रनों से शिकस्त दे दी है!! वहीँ अब भारत की टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर भी पहुँच गई है!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी एक और विकेट| मिचेल सैंटनर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| टर्न की वजह से मिस टाइम हुआ और बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर विराट कोहली के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| इसी के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|