साहित्य आजतक, 2017 के उद्घाटन सत्र में भजन गायक अनूप जलोटा और गजल गायक तलत अजीज ने शिरकत की. इस सत्र को अंजना ओम कश्यप ने होस्ट किया. इस दौरान अनूप जलोटा ने भजन पर बात करते हुए कहा, ये भजन का सबसे अच्छा दौर है. इस समय 15 टीवी चैनल धार्मिक कंटेट बेस्ड हैं. रीजनल की बात की जाए तो 45 चैनल धार्मिक है. पहले फिल्में भजन तक सीमित थी, इसके बाद अलबम और कैसेट्स आए. फिर महाभारत रामायण और अब ये जगह चैनल्स ने ले ली है.