अपनी आवाज से लोगों के मन को मोह लेने वाले गायक जावेद अली ने शुक्रवार को साहित्य आजतक 2018 के मंच पर अपनी सुरों का जादू बिखेरा. इस दौरान उन्होंने कई सूफी संगीत सुनाए. जावेद ने 'कहने को जश्न-ए-बहारां', 'अर्जियां', 'कुंग फाया कुंग', 'मौला अली मौला' और 'तू ही हकीकत' जैसे गानों से संगीत प्रेमियों के दिल में एक खास जगह बनाई है. साहित्य आजतक के मंच पर उन्होंने अर्जियां गाना गाया, जिससे दरबार हॉल में मौजूद दर्शक झूम उठे.To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com
Indian playback singer Javed Ali was performed song Arziyan in the first session of third annual Sahitya Aajtak 2018. During this session, Javed Ali was performed many Sufi songs. The literary festival take place at Indira Gandhi National Centre for the Arts, New Delhi.