साहित्य आजतक 2017 के दूसरे दिन डायरेक्टर करण जौहर आए और उन्होंने अपनी लव लाइफ, कंट्रोवर्सीज, फैमिली और करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. करण ने सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, मैं जो हूं उस पर मुझे गर्व है. मुझे इस बारे में जो कुछ कहना था, वो मैंने अपनी किताब एन अनसूटेबल बॉय में कह दिया था. इसमें जो लिखा वो सच है. कई लोगों का कहना है कि मैं इसमें पूरा क्यों नहीं लिखा. लेकिन ये मेरा अधिकार है कि मैं क्या लिखूं. इसे लेकर मेरी काफी ट्रोलिंग हुई. पाउट की सेल्फी भी डाल दूं तो उस पर हजार कमेंट आ जाते थे. मैं जो भी हूं अपनी पैरेटिंग का नतीजा हूं.