साहित्य आज तक के अहम सत्र 'सपनों का सौदागर' में लेखक चेतन भगत ने शिरकत की. चेतन भगत ने बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा कर कहा था घोटाले नहीं होने चाहिए, नहीं तो कांग्रेस की सरकार चली जाएगी और चली गई. नीतीश को लिखा था कि उन्हें पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहिए. इस सत्र में चेतन ने कहा कि राहुल गांधी समझ चुके हैं कि उन्हें अपनी बॉडी लैंग्वेज चेंज करने की जरूरत है. राहुल के ट्वीट्स को मजेदार बताते हुए चेतन ने कहा कि राहुल ने शायद अच्छा स्क्रिप्ट राइटर रखा होगा.