फिल्मों में गीत लिखने से उकता गया हूं: नीलेश मिसरा
फिल्मों में गीत लिखने से उकता गया हूं: नीलेश मिसरा
सुरभि गुप्ता/मीनाक्षी कंडवाल
नई दिल्ली,
10 नवंबर 2017,
अपडेटेड 7:59 PM IST
लेखक, स्टोरी टेलर और पत्रकार नीलेश मिसरा ने 'साहित्य आज तक' में बताया कि वह अब फिल्मों में गीत लिखने से उकता गया हूं. नीलेश ने कहा कि आजकल बॉलीवुड में गानों की जगह रिंगटोन की मांग की जाती है. इसीलिए मैं बॉलीवुड के लिए गानें नहीं लिखना चाहता हूं.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें