साहित्य आज तक के दूसरे सत्र 'साहित्य, सिनेमा और बाजार' में स्क्रीनराइटर, गीतकार जयदीप साहनी, लेखत मयंक तिवारी और लेखक एवं निर्देशक सैयद अहमद अफजल ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया. इस सत्र में साहित्य और सिनेमा को बाजार तक ले जाने की चुनौतियों पर चर्चा की गई.