'साहित्य आजतक' के दूसरे दिन सीधी बात मंच पर सत्र 'आओ बच्चों तुम्हें सुनाएं' का आयोजन किया गया. इस सत्र में नामी कथाकार दिविक रमेश, पत्रकार और संपादक रहीं क्षमा शर्मा, लेखक जयंती रंगनाथन ने शिरकत की. कार्यक्रम में बच्चों के साहित्य और उसके असर पर चर्चा की गई साथ ही बाल साहित्य आज कहां खड़ा है जैसे मुद्दे पर भी बातचीत हुई.
नंदन की संपादक जयंती रंगनाथन ने कहा कि संपादक के नाते वो स्कूलों में जाती हूं तो वहां जाकर पता चला कि आज के बच्चे हॉरर से जुड़ा कंटेंट पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं. पहले मेरी सोच थी कि क्या हम बच्चों को डरावनी साम्रगी दे सकते हैं. लेकिन बच्चे आज राजा-रानी या शेर-बकरी की कहानी नहीं पढ़ना चाहते हैं. लेखिका ने कहा कि हमें भी यह ध्यान रखना होगा कि आज के दौर के बच्चे क्या पढ़ना चाहते हैं.
दादी-नानी आज क्यों नहीं सुनाती कहानी, बाल साहित्यकार ने बताई वजह
दर्शकों में बैठे बच्चों ने भी बताया कि वह आजकल सुपरमैन, आयरनमैन जैसी कॉमिक्स सीरीज पढ़ना चाहते हैं. एक विद्यार्थी ने कहा कि वह आज भी नागराज और डोगा की कॉमिक्स मिस करता है लेकिन उनका चलन खत्म हो रहा है.
कवि दिविक रमेश ने कहा कि साहित्य का मतलब सुपर पॉवर की कहानियां लिखकर पैसा कमाना नहीं है. भले ही उससे बच्चे बिगड़ें या कुछ और गलत धारणाएं अपने भीतर पालें, हुआ ये है कि पंसद के नाम पर बहुत कुछ थोपा भी जा रहा है. लेकिन साहित्य कहता है कि जो पसंद न भी हो लेकिन बेहतर सामग्री हो वह पेश करनी चाहिए, वक्त के साथ वह भी पसंद आने लगेगा.
बॉलीवुड का गीतकार ऐसे बना एक्टर, बताया कैसे मिली मराठी फिल्म?
जयंती रंगनाथन ने कहा कि आज के बच्चे शायद सीखना ही नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों में जिस तरह की रुचि डालने हैं बच्चा उसी ओर मुढ़ जाता है. आप किताब देंगे तो वो पढ़ेंगे, अगर टैबलेट या टीवी के सामने बिठा देंगे तो वह उसी को देखेंगे. जयंती ने कहा कि बच्चों में पढ़ने की आदत डालना उनके परिजनों पर निर्भर करता है.
लेखिका क्षमा शर्मा ने दादा-नानी की कहानियों के जिक्र पर कहा कि आज उस दौर की दादी-नानियां बची ही कहां है आज की दादी का वक्त तो धारावाहिक देखकर बीत रहा है साथ ही संयुक्त परिवार भी अब खत्म होते जा रहे हैं.
To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com