साहित्य आज तक के दूसरे दिन का आगाज अनुपम खेर के सेशन से हुआ. अनुपम खेर ने अपनी आने वाली किताब 'बेस्ट थिंग अबाउट की यू इज यू' के बारे में बताया.
अनुपम खेर ने कहा कि हमारा देश बहुत आगे जाने वाला है, बस जरूरत है हमें आपस में एक होने की. हमारे प्रधानमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हमें उनके साथ खड़े होने की जरूरत है.
अनुपम खेर ने कहा कि असफलता का जश्न मनाना मैंने अपने पिता से सिखा है.
अनुपम खेर ने बताया कि मैं फैमिली में पहला इंसान था जिसने 1000 रुपये एक साथ देखे.
अनुपम खेर ने कहा, 'सोशल मीडिया पर चलने वाली बहसें हमें हमेशा कुछ नया ही सिखाती हैं. आज की जनरेशन का सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है.'
अनुपम खेर का मानना है कि आज दर्शक को हंसाना बड़ा मुश्किल है.