क्रिसमस यानी खुशियों का त्योहर आ गया है. इस त्योहार को आज पश्चिमी देशों के बाहर भी लोग सेलिब्रेट करने लगे हैं. कॉलेज और दफ्तर में भी इसे बड़े जश्न के साथ मनाया जाने लगा है. इस पर्व पर लोग रंग-बिरंगी लाइटों, डेकोरेटिव आइटम्स से अपने घर सजाते हैं. घर और दफ्तरों में क्रिसमस ट्री भी सजाया जाता है. क्रिसमस के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों को दिलचस्प वॉलपेपर और मैसेज भेजकर विश करें.
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से सांता क्लॉज आया है
Merry Christmas
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार
Merry Christmas
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
Merry Christmas
जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार
Merry Christmas
देखो आया सेंटा आया, लेकर कितनी खुशियां अपार
बच्चों के लिए प्यारे तोहफे, चेहरे पर ढेर सारा प्यार
तो हो जाए खुशियों की आप सभी पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार
Merry Christmas
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई
Merry Christmas